रोटरी क्लब ऑफ कोरबा का पदस्थापना समारोह सम्पन्न

कोरबा 25 जुलाई (वेदांत समाचार)। कोरबा-रोटरी का सत्र 1 जुलाई से 30 जून तक का होता है। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा का 47वा पदस्थापना कार्यक्रम कल दिनांक 24 जुलाई को होटल ब्लू डायमंड में बहुत ही सौम्य माहौल में सम्पन्न हुआ।इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्य्क्ष श्रीकांत बुधिया थे। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई ततपश्चात निवर्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कार्यक्रम के प्रारंभ की घोषणा की। पुष्पगुच्छ से अतिथियों के स्वागत पश्चात पूर्व अध्यक्ष द्वारा रोटरी द्वारा किये गए कार्यों की  जानकारी सदन को दी गयी। इसके बाद नए अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल को एवं नई सचिव भूमिका अग्रवाल ओर कोषाध्यक्ष रवि नाहटा को पदभार स्थान्तरित किया गया। श्रीमती भारती अरोरा ने मुख्यातिथ जयसिंह अग्रवाल का संछिप्त परिचय दिये साथ ही नए अध्यछ का परिचय रवि नाहटा ने दिये। नए अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में क्लब के प्रति अपनी कार्यक्रम का संछिप्त विवरण दिया। इन्होंने बताया रोटरी अंतरराष्ट्रीय का नेतृत्व इस वर्ष एक भारतीय श्री शेखर मेहता कर रहे है।

इन्होंने सदस्य बढ़ाने के लिये प्रेरित करते हुए “इच वन ब्रिंग वन” के फार्मूला में इस माह 12 नए सदस्य का परिचय दिया। नव नियुक्त सचिव ने वर्ष भर किये जाने वाले कार्यो का विवरण सदन  में रखा। साथ ही ये भी बताया कि वर्ष के प्रारंभ में ही क्लब द्वारा वृक्षारोपण, कोरोना योद्धाओ का सम्मान एवं प्लास्टिक मुक्त कोरबा के लिए कार्यक्रम किये गए।ततपश्चात विशिष्ट अतिथि श्री श्रीकांत बुधिया ने अपने उद्बोधन में क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं नई कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी।अंत मे मुख्य अतिथि श्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई एवं भविष्य में समाज सेवा के कार्य मे हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन क्लब को दिया गया। विशेष रूप से क्लब के बहुप्रतीक्षित रोटरी चौक के निर्माण हेतु हरसम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। पश्यात अथितियों का सम्मान स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रीता क्षेत्रपाल द्वारा दिया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब के पारस जैन,गुड़ु,संजय अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी,मंजीत सिंग,पंकज जायसवाल, किशोर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल,CAअमित भोजसिया, CAनरेश अरोरा,साकेत बुधिया, साहिल छेत्रपाल, राजेश अरोरा,महेंद्र चोपड़ा,संजय बुधिया,डॉ बोडे, श्रीमती अन्नपूर्णा बोडे,कुनिका अग्रवाल,रजनीश अग्रवाल,सतनाम मलहोत्रा, राकेश अग्रवाल,डॉ प्रिंस जैन,नितेश जैन,निकेश भूटानी  डॉ दिविक एच मित्तल,परमजीत सिंग गांधी के अलावा पूर्व अध्य्क्ष श्री जसराज जैन, हरस्वरूप अग्रवाल, त्रिलोक चन्द अग्रवाल एवं  क्लब के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]