रायपुर । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पुनिया दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। पीएल पुनिया ने कहा कि अब 2023 में बहुत कम समय बचा है। देखते देखते ये समय निकल जाएगा। ऐसे में हमने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है और लगातार समीक्षा की जा रही है।
आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के अलावा उपाध्यक्ष जनरल सेक्रेटरी के साथ पीएल पुनिया बैठक और समीक्षा करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने कहा है कि बूथ लेवल तक संगठन को किस तरीके से मजबूत किया जाए। जैसे 2018 में हमने जीत हासिल की थी उससे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए हम कोशिश कर रहे हैं।
साथ ही निगम, मंडल की अगली सूची को लेकर उन्होंने कहा कि जिन्होंने जी-जान से काम किया, उन्हें तवज्जो दी जाएगी। साथ ही छत्तीसगढ़ से किसी को राष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्मेदारी मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं। वहीं भाजपा के प्रदर्शन पर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि भाजपाई PM मोदी के सामने धरना दें। केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बीजेपी नेताओं को प्रदर्शन करना चाहिए। जो कोटा छत्तीसगढ़ का था वह केंद्र सरकार दे नहीं रही है।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पुनिया ने राष्ट्रीय नेतृत्व में बदलाव को लेकर कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ही रहेंगे। छत्तीसगढ़ से किसी को राष्ट्रीय स्तर पर ज़िम्मेदारी मिलने पर कहा कि मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है। मेरा मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी जी होंगे। छत्तीसगढ़ से नाम राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा।
[metaslider id="347522"]