कोरबा 25 जुलाई (वेदांत समाचार) समाज के बदलते दौर में लोगों की सोच पूरी तरह से बदल गई है। जमीन जायदाद के लिए लोग इंसानी रिष्तों को तार तार करने से नहीं चूकते। ईमानदारी तो मानो अपना अस्तीत्व बचाने की जंग लड़ रही है। लेकिन कभी कभी हमारे आस-पास ऐसी घटनाएं घट जाती है जिससे साबित होता है,कि ईमानदारी आज भी जिंदा है। नंदकुमार चैहान और राकेष कुमार पैसे निकालने के लिए मानिकपुर एटीएम पहुंचे हुए थे। दोनों अपने कामों के लिए पैसे निकालने वाले थे,कि मषीन में उन्होंने सात हजार रुपए पड़े हुए देखे। इन पैसों को अपने पास रखने के बजाए दोनों ने पुलिस को सौंपने की सोची और मानिकपुर चैकी पहुंचकर पूरा पैसा पुलिस के सुपूर्द कर दिया। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया,कि पता नहीं यह पैसा किसका और किस कार्य के लिए निकाला गया होगा। शायद उसे इन पैसों की ज्यादा जरुरत होगी यही वजह है,कि उन्होंने पैसे पुलिस के हवाले कर दिए ताकी जिसके भी पैसे होंगे वे उन्हें मिल जाएंगे।
[metaslider id="347522"]