नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी में 26 जुलाई से कई सारे प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। 26 जुलाई सुबह 5 बजे से दिल्ली में मेट्रो और बसों को संचालन 100% क्षमता के साथ किया जाएगा। इसकी अनुमति दे दी गई है। वहीं सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स भी 50% क्षमता के साथ खुल जाएंगे। इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने निर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली मेट्रो में अभी यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। अंतिम क्रियाकर्म और विवाह कार्यक्रमों में भी मेहमानों की संख्या को सीमितकिया गया है। फिलहाल स्कूल-कॉलेज ओपन करने पर कोई फैसला नहीं किया गया है। DDMA ने अपने बयान में कहा है कि अभी स्कूल नहीं खुलेंगे और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी। इसी तरह रेस्टोरेंट और बार को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने के ही आदेश दिए गए हैं।
[metaslider id="347522"]