रायगढ़ 24 जुलाई (वेदांत समाचार) \ दिनांक 22/07/2021 को थाना सरिया में थाना क्षेत्र की युवती अपने परिजन के साथ थाने आकर ग्राम भिखमपुरा के गोलु उर्फ दिनेश्वर सत्यम के विरूद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीड़िता बताई कि दिनांक 22/07/2021 के दोपहर गोलु सत्यम उर्फ दिनेश्वर सत्यम फोन कर भिखमपुरा के गौशाला में बुलाया, पूर्व परिचित होने के कारण उसके बुलाये जाने पर चली गयी । वहां जाने पर दिनेश्वर प्यार करता हूँ,
शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया । घर आने के बाद युवती डर से किसी को नहीं बताई थी घर में रोते हुये देख मां के पूछने पर घटना बताई और दूसरे दिन परिजनों के साथ थाने आकर आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराने आई । पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी *युवक गोलु उर्फ दिनेश्वर सत्यम पिता लोहरिक सत्यम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भिखमपुरा थाना सरिया* के विरूद्ध अप.क्र. 154/2021 धारा 376,506 IPC पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।