रायपुरः लंबे समय से कोरोना काल के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे मूर्तिकारों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने मूर्तिकारों को राहत देते हुए मूर्ति बनाने और बेचने की इजाजत दे दी है. अब मूर्तिकार कोरोना नियमों का पालन करते हुए मूर्ति बना और भेज सकेंगे. साथी साथ मूर्ति बैठाने वालों को भी कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
जारी नए आदेश को लेकर ग्रामीण विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि त्योहार का अवसर है ऐसे में माना क्षेत्र में मूर्ति कलाकार बहुत है जिनकी रोजी रोटी इसी पर आश्रित है. कोरोना काल के दौरान मूर्तिकारों पर भरन पोषण का संकट आ चुका था. जिसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था. कि अब मूर्तीकारों को मूर्ती बनाने की छूट मिले… जिसको लेकर फैसला आ गया है. कोरोना के बदले नियमों के सांथ मूर्तीकारों को मूर्ती बनाने की छूट दी जाती है. जिससे मूर्तीकार मूर्ति बेचकर अपना भरण पोषण कर सके. जिसमें मूर्ती बैठाने वालों को कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
[metaslider id="347522"]