कोरबा, करतला 23 जुलाई (वेदांत समाचार) कोरबा के करतला विकासखंड में विकास की गंगा बहाने के लिए 15वें वित्त आयोग ने 47 विकास कार्यों के स्वीकृति दी है। जिला पंचायत के अनुमोदन के बाद इन सभी कार्यो का निर्माण कार्य संबंधित पंचायत के द्वारा किया जाएगा। यह सभी कार्य जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 की सदस्य व सहकर्म एवं निर्माण विभाग की सभापति गोदावरी प्रमोद राठौर एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 की सदस्य श्रीमती कमला राठिया संयुक्त प्रयास से करतला विकासखंड में होंगे।
जिन कार्यों को स्वीकृति मिली हैं उनमें ग्राम पंचायत साजापानी के डिंगीपारा मुहल्ले में 2 लाख 25 हजार रुपयों की लागत से बोर खनन सहित सिंटेक्स की टंकी की स्थापना की जाएगी,इसी पंचायत के प्राथमिक शाला जोबापारा परिसर में 4 लाख 50 हजार रुपयों की लागत से अहाता का निर्माण किया जाएगा। बांसातरिया तालाब में 2 लाख 25 हजार रुपयों की लागत से पचरी का निर्माण कार्य शामिल है। सेंद्रीपाली पंचायत के अमेराभांटा में 2 लाख रुपयों के बोर खनन व सिंटेक्स टंकी की स्थापना की जाएगी। खुटाकुड़ा पंचायत में मुक्तिधाम व प्रतिक्षालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
सेंद्रीपाली पंचायत में 5 लाख रुपयों की लागत से नाली का निर्माण किया जाएगा। देवलापाठ पंचायत में कछारीखार चैक पर डेढ़ लाख रुपयों की लागत से मंच बनाया जाएगा। बुढ़ियापाली पंचायत में ढाई लाख रुपयों की लागत से मुख्य मार्ग से गौठान तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। बरपाली में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से बोर खनन व सबमर्सिबल वाॅटर टंकी का निर्माण किया जाएगा। खरवानी पंचायत में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से हाथफोड़वा तालाब में पचरी का निर्माण होगा। महोरा पंचायत में मुक्तिधाम निर्माण के लिए दो लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। उमरेली पंचायत में ढाई लाख रुपयों की लागत से पार्वती हार्डवेयर से सोन नदी तक सीसी रोड बनाई जाएगी। सोहागपुर पंचायत में दो लाख रुपयों की लागत से हाई स्कूल प्रांगण में मंच का निर्माण कार्य किया जाएगा। पचपेड़ी पंचायत में साव तालाब के पास 1 लाख रुपए की लागत से मंच का काम होगा। सोहागपुर पंचायत में कब्रिस्तान के पास डेढ़ लाख रुपयों की लागत से सबमर्सिबल पंप व वाॅटर टैंक की स्थापना की जाएगी। फरसवानी पंचायत में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से शासकीय माध्यमिक कन्या शाला में मंच का निर्माण कार्य किया जाएगा। खरवानी पंचायत में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से पीपल व बरगद पेड़ बगीचा में चबूतरा का निर्माण ़कराया जाएगा।
गिधौरी पंचायत के हायर सेकंडरी स्कूल में दस लाख रुपयों की लागत से अहाता का निर्माण किया जाएगा। सेंद्रीपाली पंचायत में लक्ष्मी के घर से विरेंद्र के घर तक 6 लाख रुपयों की लागत से सीसी सड़क बनाई जाएगी। खुटाकुड़ा पंचायत में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से 15 नग कुड़ेदान लगाए जाएंगे। पीड़िया पंचायत में भी डेढ़ लाख रुपयों की लागत से 15 नग कुड़ेदान की स्थापना की जाएगी। जुनवानी पंचायत में चार लाख रुपयों की लागत से ट्युब वेल का खनन करने के साथ ही पांच सौ मीटर लंबी पाईपलाईन बिछाई जाएगी। रामपुर में पांच लाख रुपयों की लागत से नीम चैरा से गढ़ तक नाली का निर्माण किया जाएगा। फरसवानी पंचायत में ढाई लाख रुपयों की सहायता से संजयनगर-फुलझर मार्ग पर पुलिया का निर्माण कार्य होगा। कर्रापाली पंचायत में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से शंकर सरपंच के घर से नाला तक नाली का निर्माण किया जाएगा। कर्रापाली पंचायत में ही डेढ़ लाख रुपयों की लागत से ठाकुरदिया तालाब से टोंडा नाला तक नाली बनाई जाएगी। सुखरीकला पंचायत में ढाई लाख रुपयों की सहायता से घासीराम ताम्रे गांव तालाब के पास बोर खनन व सबमर्सिबल पंप स्थापित की जाएगी। घाटाद्वारी पंचायत में डेढ़ लाख रुपयों की लागत से मुक्तिधाम का निर्माण होगा।
नोनदरहा पंचायत में तीन लाख रुपयों की लागत से अब्दुल कलाम के घर से दल्की तालाब तक नाली का निर्माण किया जाएगा। खरवानी पंचायत में साढ़े तीन लाख रुपयों की लागत से नदी किनारे बगीचा के पास मुक्तिधाम व प्रतिक्षालय का निर्माण कार्य किया जाएगा। नोनदरहा पंचायत में दो लाख रुपयों की लागत से लालीपारा मुरली तालाब में पचरी का निर्माण होगा,इसी पंचायत में चीताढाड़हा तालाब में दो लाख रुपयों की सहायता से पचरी बनाया जाएगा। इसी पंचायत के दर्रीडीह में तीन लाख रुपयों की लागत से सीसी सड़क बनाई जाएगी। नोनदरहा पंचायत में ही हाईस्कूल लालीपारा में दो लाख रुपयों की सहायता से बोर खान,सबमर्सिबल पाईप फिटिंग व सिंटेक्स की टंकी स्थापित की जाएगी। चिचोली पंचायत में तीन लाख रुपयों की सहायता से पीपर चैक में नाली बनाई जाएगी,ढाई लाख रुपयों की लागत से कटहीबांधा तालाब में पचरी का निर्माण होगा,ढाई लाख रुपयों की सहायता से ठिठोलीपारा में नदी किनारे पचरी का निर्माण कार्य किया जाएगा। दो लाख रुपयों की लागत से पंचायत भवन में इंटरलाॅकिंग पेवर ब्लाॅक फिटींग का कार्य किया जाएगा।
इसी पंचायत के तिलाईभांटा में दो लाख रुपयों की सहायता से बोर खनन,पाईप फिटिंग व सिंटेक्स टंकी की स्थापना का कार्य शामिल है। उमरेली पंचायत में हाईस्कूल पारा गंजीभांटा में दो लाख रुपयों की लागत से बोर खनन,पाईप फिटिंग सहित सिंटेक्स स्थापना का कार्य शामिल है। मुकुंदपुर पंचायत में पननिया तालाब में दो लाख रुपयों की लागत से पचरी का निर्माण कार्य,नटहामुड़ा तालाब में दो लाख की लागत से पचरी का निर्माण कार्य व पांच लाख रुपयों की लागत से गायत्री मंदिर से ट्रांसफाॅर्मर तक सीसी रोड का निर्माण होगा। इस तरह 1 करोड़ 24 लाख रुपयों की सहायता से कुल 47 विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।