भीषण सड़क हादसा : स्कॉर्पियो और कार की आपस में जोरदार भिड़ंत, एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

गरियाबंद: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। जहां एक स्कॉर्पियो और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर की गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार,एक ही परिवार के 6 लोग जतमई दर्शन के लिए गए हुए थे। वहीं दर्शन करके वापस लौट रहे थे। तभी राजनकटा मोड़ पर स्कॉर्पियो और कार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई।