मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 युवकों को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत

कांकेर। जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है. मॉर्निंग वॉक पर निकले 4 युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. चारों युवकों की मौके पर मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से आ रही थी. यह घटना कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर दिया है.