मुखर्जी ने अपने सहयोगियों के साथ कोविड रिलीफ़ फंड कोरबा में किया दान

कोरबा 22 जुलाई (वेदांत समाचार) । कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में कहर बरपाया है। घातक वायरस से दुनिया भर में दो लाख 75 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग अभी भी पीड़ित हैं। इस संकट से निपटने में सरकार की मदद करने के लिए विभिन्न उपायों से दान एकत्रित किये जा रहे हैं ताकि ज़रूरतमंदों की यथासंभव मदद की जा सके।

इसी क्रम में डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा कोरबा ज़िले के प्राचार्य हेमन्तो मुखर्जी ने अपने प्रयासों से अपने परिचित सहयोगियों से कुछ राशि एकत्रित कर कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए आगे आए हैं। इसमें श्री मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत दान के साथ अपने सहयोगियों के दान को मिलाकर एक छोटी सी राशि ₹० 7100/- [रूपये सात हज़ार एक सौ मात्र] का डिमांड ड्राफ़्ट कोविड रिलीफ़ फंड कोरबा के नाम से बनवाकर बी०आर०ठाकुर डिप्टी कलेक्टर और श्री आशीष देवांगन संयुक्त कलेक्टर कोरबा को हस्तांतरित किया।


प्राचार्य मुखर्जी ने आर्थिक रूप से सक्षम व्यक्तियों को ऐसी आपातकालीन स्थिति में दान देने के लिए विनती किया है ताक़ि हमारे छोटे से प्रयास से कई ज़रूरतमंदों की मदद हो सके। देश में जब कोविड-19 की तीसरी लहर की चर्चा है ऐसे में हमें बढ़चढ़कर दान की गतिविधियों में सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम समाज के लिए बहुत कुछ तो नहीं कर सकते हैं लेकिन यदि बहुत लोग एकसाथ मिलकर इस तरह की छोटी प्रयास करते रहें तो काफ़ी कुछ किया जा सकता है। हेमन्तो मुखर्जी का कहना हैं कि जब आप निःस्वार्थ भाव से किसी भी रूप में किसी की मदद करते हैं तो आपको एक अलग ही आत्म संतुष्टि मिलती है जो अभिव्यक्त नहीं किया जा सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]