जांजगीर चांपा 1 मार्च 2025(वेदांत समाचार)/ जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू द्वारा परिवहन कार्यालय जांजगीर में जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिले के यात्रीबस संचालकों का बैठक ली गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के समस्त बस संचालकों को परिचालकों का परिचालक लाइसेंस बनवाने, निर्धारित वर्दी पहनने, परिचालक कर्तब्य पर रहना तथा यात्रियों से सभ्य और शिष्ट व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया है।बैठक में उपस्थित समस्त यात्रीबस संचालकों द्वारा मोटरयान नियमों का पालन करने, परिचालक लाइसेंस बनवाने एवं निर्धारित वर्दी पहनने हेतु आश्वासन दिया गया। नियमों का पालन नही करने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।