महासमुंद 21 जुलाई (वेदांत समाचार) महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस बार भी 0-5 वर्ष तक के आयुके बच्चों में पोषण आहार स्तर का आकलन करने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन 15 जुलाई को किया गया । जिसके तहत पंचायत भावा के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे सुव्यवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रग्राम रामसागर (पटेवा)में वजन त्यौहार का शुभारंभ ग्राम के वार्ड पंच राजकुमार ठाकुर के मुख्य आथित्य मेंहुआ । आंगनबाड़ी केंद्र में सर्वप्रथम कु. लता ठाकुर की वजन और लंबाई ,शारीरिक मापदंड की अवलोकनआंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती तारकेश्वरी ध्रुव द्वारा किया गया । तत्पश्चात अन्य बच्चो में गतिकाठाकुर, मुस्कान ध्रुव, अनन्या ठाकुर, प्रवीण, गुंजन सेन, आयशा का भी वजन व ऊंचाई मापन हुआ.
सहयोग के लिए शिक्षक गणेश ध्रुव का योगदान रहा.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]