कोरबा पुलिस टीम द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत की गयी त्वरित और सक्रिय कार्य से मिली उल्लेखनीय सफलता

0 कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर के विशेष दिशा निर्देश पर जिले के गुम बालक- बालिकाओं को विशेष अभियान चलाकर की जा रही दस्तयाब

0 माह जुलाई को 12 गुम बालक बालिकाओं को दीगर राज्य और राज्य के विभिन्न जिलों में टीम भेज कर की गई दस्तयाब

0 कोरबा पुलिस के थाने के टीम द्वारा गुम बालको में 02 बालक और 10 बालिका किये गए बरामद

कोरबा 20 जुलाई (वेदांत समाचार) गुमसुदा बच्चों की पता तलाश हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “आपरेशन अभियान मुस्कान” के तहत कोरबा पुलिस द्वारा लगातार उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है जिसमे अपने माता पिता और परिजनों से बिछड़े, गुम हुए या अपहृत हुए बालक बालिकाओं को शीघ्र दस्तायाब कर बच्चों के विछोह में व्यथित माता पिता अभिभावकों को मिलाने में कोरबा पुलिस श्रीमान पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में प्रसंशनीय कार्य कर रही है।
नव पदस्थ कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सर द्वारा कोरबा पुलिस को अत्यंत सक्रिय और संवेदनशील बनाने अपने अधीनस्थों का निरंतर विभिन्न प्रकरणों को लेकर मीटिंग की जा रही है वही लंबित प्रकरणों में नोडल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश दी जा रही है।


इसी कड़ी में आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर कोरबा, नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय रामगोपाल करियारे, खोमन लाल सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों की विशेष उपस्थिति में आवश्यक मीटिंग ली गयी। मीटिंग में गुम बालक बालिकाओं के प्रकरण में समीक्षा किया गया और “आपरेशन मुस्कान” के मुख्य उद्देश्यों को विस्तार से बताते हुए उन्हें शीघ्र दस्तायाब किये जाने सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने माह जुलाई में दस्तयाब गुम बालक/बालिका के दस्तायाबी करने में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विवेचकों की प्रशंसा किये और इस माह आज दिनांक तक 10 लड़कीं और 02 लड़के कोरबा पुलिस द्वारा दस्तयाब करके उल्लेखनीय कार्य किया गया है उन्होंने इसी तरह अपने कोरबा पुलिस टीम को निरंतर और संवेदशीलता के साथ कार्य करते रहने हिदायत दिए।


माह जुलाई में 04 बालक 05 बालिका गुम हुए थे इनमें से 02 बालक और 04 बालिका को दस्तयाब अत्यंत शीघ्रता से कर लिया गया वही पूर्व के 06 गुम बालिको को दस्तयाब कर लिया गया। इस तरह गुम बालक बालिका में 01 प्रकरण में दीगर राज्य डाल्टनगंज झारखण्ड से, 01 प्रकरण दीगर जिला दुर्ग सुपेला भिलाई से, 01 जिला जशपुर पत्थल गाँव से, 01 नवागढ़ी मधुवन पारा थाना कोतवाली जिला रायगढ़ से, शेष 08 अन्य में जिला क्षेत्र के दीगर जगह से कोरबा पुलिस की थाने के विशेष टीम द्वारा व सायबर सेल के विशेष सहयोग और सक्रियता से बरामद करने में महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।
विदित हो कि महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और वृद्धजन के प्रति विशेष प्राथमिकता रखते हुए इनके विरुद्ध होने वाले प्रत्येक शिकायत पर संज्ञान में आते ही शीघ्रता से कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दी गयी है और उसका कड़ाई से पालन सभी थाना चौकी प्रभारी द्वारा किया जा रहा है।