महासमुन्द । ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। इस बार कोविड गाईड लाईन का पालन और कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए व्यक्ति अपने-अपने घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा करेंगे। यदि आवश्यक हो तो मस्जिदों के प्रवेश द्वार पर सैनेटाईजर एवं थर्मल स्कैनिंग की जाए एवं नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएं। मस्जिद परिसर में माॅस्क सहित सीमित संख्या में नमाज अदा करने की अपील शांति समिति की बैठक में की गयी। यह बैठक अनुविभाग एवं तहसील स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों एवं थाना प्रभारी की उपस्थिति में 19 एवं 20 जुलाई को हुई। बैठक में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित समाज के प्रमुखों द्वारा एकमत से सहमति व्यक्त की गयी। मालूम हो कि वर्तमान में महासमुन्द जिले में धारा 144 अभी प्रभावशील है। केन्द्र और राज्य शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के नियंत्रण हेतु समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए गए है। सभी तरह के त्यौहारों के दौरान उनका पूर्णतः पालन किया जाए। अतिरिक्त जिला एवं दण्डाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 26 जून को पूजा स्थल/धार्मिक स्थल संचालन हेतु विभिन्न शर्तों के अधीन अनुमति प्रदान की गयी है। उसका भी पूर्ण से पालन किया जाना सभी के लिए अनिवार्य होगा।
[metaslider id="347522"]