Chhattisgarh : जब थाने के पास ही चल जाए चाकू तो किसकी सुरक्षा कर रही पुलिस, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

रायपुर । राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते अपराध के ग्राफ अब शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। राजधानी के बीचों-बीच वह भी पुलिस थाना से कुछ ही कदम की दूरी पर सरेआम चाकू चलने के बाद भी पुलिस जांच कर रही है, हालांकि कुछ ही देर में आरोपी पुलिस की पकड़ में भी आ गया।


इस वारदात के बाद शहर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी उठने लगा है। जिस पुलिस थाने को लोग सुरक्षित जगह मानते हैं, उसके पास ही इस तरह के वारदात शहर की जनता को संशय में भी डाल रहे हैं। जनता अब ये सोंचने को भी मजबूर हो रही है कि जिस पुलिस पर नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, उसके ही कुछ दूर ऐसे वारदात हो रहे हैं, तो पुलिस आखिर किसकी सुरक्षा कर रही है।


बताया जा रहा है कि चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त पुलिस के सामने ही रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर मृतक युवक की पहचान भोला तांडी कैलाशपुरी मारवाड़ी मुक्तिधाम के पास निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मेराज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।