कोरबा के ग्राम पंचायत केंदई के खड़उपारा गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

कोरबा। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच लंबे समय बाद जिले में किसी गांव को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत केंदई के खड़उपारा में दो ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खतरे को भांपते हुए एसडीएम संजय मरकाम ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पाबंदियां लागू कर दी है।


एसडीएम संजय मरकाम ने आदेश जारी कर कंटेनमेंट जोन की सीमाएं चारों दिशाओं में तय कर दी है। संक्रमित इलाके के 30 मीटर के परिधि को बफर जोन मानकर यहां 8 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो जरूरतों को पूरा करेंगे। खाद्य सामग्रियों की होम डिलीवरी से लेकर मेडिकल इमरजेंसी होने तक की जवाबदेही तय की गई है। बेवजह बाहर घूमते हुए पाए जाने वाले लोगों पर सख्ती बरतने के लिए थाना प्रभारी बांगो को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।


कोरोना की दूसरी लहर के बाद परिस्थितियां सामान्य हो रही थी। इसके बाद यह पहला मौका है, जब 16 जुलाई को आदेश जारी कर जिले के किसी भी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। हालांकि जिसे कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है जो पूरी तरह से वनांचल गांव है।


ग्राम पंचायत केंदई के जिस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी के आसपास ना सिर्फ जिला बल्कि राज्य स्तर पर ख्याति प्राप्त दो मशहूर पर्यटन स्थल केंदई जलप्रपात और गोल्डन आईलैंड टिहरीसरई मौजूद है।एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा संजय मरकाम का बताया कि राज्य शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 2 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए जाने पर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना है।छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से जारी गाइडलाइन के अनुसार ग्राम पंचायत केंदई के खड़उपारा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। परिस्थितियां सामान्य होने तक यहां पाबंदियां लागू रहेंगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]