- शिकायत के आधार पर सृष्टि मेडिकल की जमीन का सीमांकन करने पहुंचा राजस्व अमला
- पहले धमकाया फिर कहा जानवर आ जाते हैं इसलिए की गई फेसिंग
- 15 एकड़ जमीन में मिला अवैध कब्जा की गई थी फेसिंग
- सृष्टि मेडिकल की जमीन वापस हो और वही खुले मेडिकल कॉलेज : ननकीराम
कोरबा। सृष्टि मेडिकल कॉलेज को लेकर चल रहा विवाद फिर एक बार सतह पर सामने आ गया, जब नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व अमला सृष्टि मेडिकल कॉलेज की जमीन नापने पहुंचा. जहां प्रशासन को 15 एकड़ वन भूमि पर अवैध कब्जा मिला है. जिसे वन भूमि और निस्तारी भूमि पर बेजा कब्जा कर देवेन्द्र पाण्डेय द्वारा जबरिया फेंसिंग कर घेरा गया था। प्रशासन की इस कार्यवाही के समय सृष्टि इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर देवेंद्र पांडे एवं ननकीराम कंवर के पुत्र संदीप कवर मौके पर उपस्थित थे. जहां भाजपा नेता देवेंद्र पांडे द्वारा राजस्व अमले को डराने धमकाने का प्रयास भी किया गया. बाद में नाप- जोख में जब राजस्व अमले को अवैध कब्जा सामने आने लगा तो भाजपा नेता देवेंद्र पांडे ने दलील दी कि जंगली जानवर आ जाते है इसलिए फेंसिंग करने की बात कही.
वही जिला पंचायत के सदस्य संदीप कंवर ने इसे देवेंद्र पांडे की करतूत बताते हुए कहा कि, वह अपराधी व्यक्तित्व का व्यक्ति है उनके द्वारा सेवा के नाम पर शासकीय जमीनों पर बलात कब्जा किया गया है. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि सृष्टि मेडिकल की जमीन और परिसंपत्तियों को शासन को वापस लेने हमने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. और शासन को जनता के हित में जिला अस्पताल के समीप ही सृष्टि इंस्टीट्यूट को वापस लेकर वहां पर मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए .
रिसदी के ग्रामीणों की मानें तो कथित भाजपा नेता देवेन्द्र पाण्डेय से पूरा गांव आंतकित रहता है। अपनी राजनीतिक और उच्च प्रशासनिक पहुंच की धौंस देकर लम्बे समय से ग्रामीणों को भयभीत करता आ रहा है। उसके डर के कारण गांव का कोई भी निवासी उसके बेजा कब्जा और अन्य हरकतों की शिकायत नहीं करता। ग्रामीणों के अनुसार सृष्टि द्वारा निस्तारी जमीन और वन-विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर लेने के कारण उनका निस्तार प्रभावित होता आ रहा है, लेकिन प्रभावशाली व्यक्ति से कौन दुश्मनी मोल ले यह सोचकर रिसदी के ग्रामीण मूक-दर्शक बने रहे हैं।
आबंटन 27 एकड़ कब्जा 50 एकड़ पर
जानकारी के मुताबिक सृष्टि मेडिकल कॉलेज के लिए शासन ने 27 एकड़ भूमि आबंटन किया है। जमीन आबंटन होने के बाद खाली पड़े सरकारी जमींन पर लगभग 50 एकड़ पर कब्जा किया गया है।कुल मिलाकर सेवा के नाम से जमीन कब्जा करने का खेल चल रहा है।
बहरहाल सृष्टि मेडिकल के प्रभुत्व को लेकर फिर एक बार पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और देवेंद्र पांडे आमने-सामने हैं. राजस्व अमले की नाप- जोख में सृष्टि मेडिकल की आड़ में अवैध कब्जा पाया गया है जिसके बाद दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई फिर शुरू हो गई है. देखना है गुरु चेले की लड़ाई का ऊंट किस करवट बैठता है !!
सृष्टि मेडिकल कॉलेज के समीप की खाली पड़े सरकारी जमीन पर कब्जा करने का शिकायत मिला था। शिकायत के आधार पर रविवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में मौका मुवायना कर सीमांकन किया गया है। सीमाकंन रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
सुरेश साहू, तहसीलदार
[metaslider id="347522"]