जांच में अब तक बीज के 42 तथा उर्वरक के 45 नमूने मिले अमानक

0 राज्य में खाद, बीज और कीटनाशक औषधियों की गुणवत्ता की जांच जारी
0 अमानक नमूनों के लाट के विक्रय पर रोक, संस्थाओं को नोटिस
रायपुर ।
मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा राज्य में रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी खरीफ सीजन के शुरूआती दौर से ही अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता पर निगरानी रखने के साथ ही सेम्पल ले रहे हैं।सेम्पल की जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में नियमित रूप से की जा रही है। राज्य में बीज के अब तक 42 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 45 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने के साथ ही संबंधित फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।


कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2021 में बीज के अब तक 1964 नमूने लिए गए हैं, जिसमें से 1819 नमूनों का विश्लेषित किए जा चुके हैं, जबकि 145 नमूनों की जांच जारी है। उक्त नमूनों में 1777 नमूने मानक स्तर के तथा 42 नमूने अमानक पाए गए है। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 1562 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं। जिसमें से 1197 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 365 नमूनों की जांच जारी है।

रासायनिक उर्वरकों के विश्लेषित सैम्पल में से 1152 मानक स्तर के तथा 45 अमानक पाए गए हैं। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता के जांच के लिए भी सेम्पल ले रही है। टीम ने अब तक कुल 23 सैम्पल विभिन्न फर्मों से लिए हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]