ट्रेन हादसाः मालगाड़ी का इंजन हुआ बेपटरी, एक दर्जन ट्रेनों का संचालन हुआ बाधित

हापुड़ । रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रवेश करते ही गजरौला से खुर्जा की ओर जा रही एक खाली मालगाड़ी का इंजन शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बेपटरी हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। जायजा लेने के लिए आनन-फानन में रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटना होने के कारण दिल्ली-मुरादाबाद अप-डाउन ट्रैक घंटों तक बाधित रहा। ट्रैक सुचारू कराने के लिए अधिकारियों ने मुरादाबाद से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन बुलाई और इंजन को पटरी से हटाया है। इस कारण करीब एक दर्जन ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ।

मुरादाबाद-दिल्ली अप-डाउन ट्रैक घंटों तक रहा बाधित58 बोगियों की खाली मालगाड़ी शनिवार को गजरौला से डस्ट उतारकर ट्रेन चालक अनिल कुमार, सहचालक उपासना कुमारी और गार्ड विनोद कुमार खुर्जा पहुंचने के लिए निकले थे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के यार्ड पर पहुंची ही थी कि उसका बिजली से चलने वाले इंजन के पीछे लगा दूसरा इंजन पटरी से उतर गया। अधिकारियों की मानें तो इस दौरान मालगाड़ी की रफ्तार करीब 13 किलोमीटर प्रति घंटे थी। इसकी सूचना मालगाड़ी में तैनात स्टाफ ने कंट्रोल रूम को दी।

सूचना मिलते ही मची अफरातफरी

कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही आनन-फानन में दिल्ली से मुरादाबाद अप-डाउन ट्रैक पर आने वाली ट्रेनों को जहां थी, उन्हें वहीं रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने इसकी सूचना मुरादाबाद मंडल के उच्चाधिकारियों को दी। रेलवे के इंजीनियर्स की टीम मौके का जायजा लेती रही और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी गई। करीब डेढ़ घंटे बाद अधिकारियों ने योजना तैयार कर जो गाड़ियां दुर्घटना के कारण रुक गई थीं, उन्हें आगे की ओर रवाना कराया गया।

टीम जांच के लिए भेजी गयी

डीआरएम तरूण प्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी मिल गई है। मुरादाबाद से टीम को जांच करने के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच कर उसकी रिपोर्ट मांगी गई है। जिससे यह पता चल सकेगा कि ट्रेन का इंजन किस कारण बेपटरी हुआ है। जांच में यदि कोई भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

काशन लगाकर ट्रैक को किया गया सुचारू

मालगाड़ी का इंजन बेपटरी होकर यार्ड की मुख्य लाइन पर गिर गया। जिसके चलते दिल्ली-मुरादाबाद अप और डाउन ट्रैक पर आने वाली रेल यातायात घंटों के लिए बाधित हो गया। इस दौरान दानापुर-आनंद विहार, राजधानी एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, आला हजरत, सद्भावना एक्सप्रेस, इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस, सत्यग्रह समेत करीब एक दर्जन ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया। करीब एक घंटे बाद काशन लगाकर दिल्ली से मुरादाबाद ट्रैक की यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सका। एक्सीडेंटल रिलिफ ट्रेन को बुलायासीनियर सेक्शन इंजीनियर मित्रपाल कंबर ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मुरादाबाद से एक्सीडेंटल रिलिफ ट्रेन (एआरटी) को बुला लिया गया है। एआरटी मुरादाबाद से दोपहर करीब 4:20 बजे हापुड़ के लिए रवाना हो गई थी। हापुड़ रेलवे यार्ड तक यह ट्रेन शाम करीब छह बजे तक पहुंची।

डेढ़ साल में दूसरी बार हुआ हादसा

रेलवे स्टेशन के यार्ड में इस प्रकार का हादसा करीब डेढ़ साल में दूसरी बार हुआ है। डेढ़ वर्ष पूर्व स्टेशन के यार्ड में खड़ा इंजन बेपटरी होकर पलट गया था। इंजन में कोई चालक भी उस समय मौजूद नहीं था। चालक ने इंजन को बिना ब्रेक लगाए ही खड़ा कर दिया था। जिसके कारण वह कुछ दूरी तक बिना चालक के चलकर पलट गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]