Accident News:हिसार में ASI घायल DSP ऑफिस से लौटते समय पिकअप ने मारी टक्कर, राजस्थान के ड्राइवर पर FIR

हिसार,01मार्च 2025 : हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) घायल हो गए। घटना 26 फरवरी शाम साढ़े छह बजे की है। भिवानी जिले के गांव कुंगड़ निवासी एएसआई रविंद्र कुमार डीएसपी कार्यालय अग्रोहा से लौट रहे थे।

चिकनवास पुल के पास एक पिकअप गाड़ी ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एएसआई की गाड़ी अनियंत्रित होकर अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में रविंद्र कुमार को चोटें आईं और उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

राहगीरों की मदद से उन्हें हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि पिकअप चालक सुनील पुत्र बलबीर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

28 फरवरी को पुलिस ने अस्पताल जाकर एएसआई के बयान दर्ज किए और मेडिकल रिपोर्ट ली। एएसआई की गाड़ी का नंबर एचआर31एस0457 और पिकअप का नंबर एचआर39एफ2802 है।

फोटोज में देखिए सड़क हादसे के बाद की तस्वीरें..