देहरादून 15 जुलाई (वेदांत समाचार) । हिल स्टेशनों से भीड़ की चिंताजनक तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद केंद्र और राज्य की सख्त रंग ला रही है। गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी कोरोना रिपोर्ट वाले 13 टूरिस्ट्स को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
मीडिाय रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने क्लेमेंट टाउन में फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ 13 टूरिस्ट्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि जिन यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, वह सभी फर्जी कोरोना रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड घुस रहे थे।
वहीं फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट बनाने वाले 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने इन सभी को क्लेमेंट टाउन से पकड़ा है। अभी तक पुलिस को 100 फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट का पता चला है।
देहरादून एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ टूरिस्ट नेगेटिव रिपोर्ट बनवाकर देहरादून में घुम रहे थे। चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर दो गाड़ियों की चेकिंग की गई। सभी टूरिस्टों से पूछताछ की गई। पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि दो अलग गाड़ियों से 4 लोगों को फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने हुए इन्हें गिरफ्तार किया गया है।
[metaslider id="347522"]