मुंबई : जून, 2024 में सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी रचाई थी, उसके बाद से ही दोनों लोगों के फेवरेट कपल बन चुके हैं. हालांकि, उनकी इस शादी से एक्ट्रेस के भाई ज्यादा खुश नहीं दिखे थे. इसकी वजह ये मानी जाती है कि उन्होंने सोनाक्षी की शादी में शिरकत नहीं की थी. इतने वक्त के बाद अब सोनाक्षी ने अपने भाईयों के साथ अपने रिश्ते पर बात की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई है. दोनों का रिश्ता सामने आने के बाद से हर कोई हैरान हो गया था. दोनों को साथ में फिल्मों में देखा गया था. हालांकि, दोनों की जब शादी हुई, तो कई लोगों ने उनके रिश्ते को काफी पसंद किया था, लेकिन इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था. हालांकि, अगर एक्ट्रेस के खुद के परिवार की बात की जाए, तो उनके दोनों बड़े भाई ही उनकी इस शादी में शिरकत नहीं हुए थे.
हाल ही में सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में अपने भाइयों के बारे में बात की है. हालांकि, उनकी शादी के बाद से ये अटकलें लगाई जाती हैं कि उनके बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहे है. हालांकि, शादी के बाद से पहली बार एक्ट्रेस अपने भाईयों के बारे में बात करती दिखीं हैं, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. सोनाक्षी ने अपने भाई लव और कुश के साथ अपने बचपन के किस्से शेयर किए हैं और बताया है कि उनके भाई उनसे हमेशा जलते थे.
‘दोनों भाई जलते थे मुझसे’
सोनाक्षी हाल ही में हर्टरफ्लाई मेल फेमिनिस्ट में शामिल हुई थीं, इस दौरान उनसे भाइयों से बचपन में होने वाली हाथापाई के बारे में पूछा गया. इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि वो तो सभी में होता है. एक्ट्रेस ने कहा, मैं घर में सबसे छोटी थी और ऊपर से लड़की थी, इसलिए मुझे घर में मम्मी-पापा से सबसे ज्यादा प्यार मिलता था. मैं सबकी लाडली थी इसी वजह से वो दोनों मुझसे बहुत जलते थे और इसी वजह से मुझे उनसे पड़ती भी थी.
शादी से नाखुश थे भाई
हालांकि, सोनाक्षी की शादी की बात करें, तो लव और कुश दोनों ही शादी में शामिल नहीं हुए थे. लेकिन, कुछ फंक्शन में कुश दिखाई दिए थे, लेकिन लव पूरी तरह से गायब थे. शादी के दौरान लव ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी किया था, जिससे ये पता लगता है कि वो अपनी बहन की शादी से खुश नहीं थे. उस दौरान हिंदुस्तान टाइम्स की तरफ से लव सिन्हा से शादी के बारे में बात भी की गई थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे कुछ वक्त चाहिए अगर मुझे सही लगा, तो मैं इस पर बात करुंगा. हालांकि, बाद में भी लव ने इस मामले में चुप्पी साधी रही.