रायगढ़ : पुलिस को मिली सफलता, अटेम्प्ट टू मर्डर केस के दो फरार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ 14 जुलाई (वेदांत समाचार) छाल थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं हमराह स्टाफ द्वारा हत्या के प्रयास के मामले के फरार दो आरोपियों के पूंजीपथरा व लैलूंगा क्षेत्र में छिपे होने की जानकारी पर रेड कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिन्हें आज रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार थाना छाल के ग्राम कूड़ेकेला में रहने वाले भाई गोपी दास महंत उसके भाई कृष्णा दास महंत के साथ गांव के राजु ठाकुर, बिट्टु उर्फ कन्हैया ठाकुर, राजेश सिंह, विशम्भर सिंह के बीच काफी दिनों से खेत, बाड़ी के विवाद था जिसे लेकर वे एक दूसरे परिवार से रंजिश रखते थे । इसी रंजिश पर दिनांक 20.01.21 की रात्रि 08.00 बजे अनावेदकगण राजू ठाकुर, बिट्टु उर्फ कन्हैया ठाकुर राजेश सिंह, विशम्भर सिंह एक राय होकर गोपी दास और कृष्णा दास महंत के साथ गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये जिसके बाद दोबारा सभी गोपीदास महंत के घर घुसकर डंडा, हाथ मुक्का से गोपी दास महंत एवं कृष्णा दास महंत को मारपीट किये । घटना को लेकर आहत की मां श्रीमती सावित्री बाई के शिकायत पत्र पर दिनांक 08/02/2021 को आरोपीगण के विरूद्ध अप.क्र. 23/2021 धारा 294,323,325,506,459,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया था । प्रकरण की विवेचना दौरान आहत कृष्णा दास महंत के मुलाहिजा रिपोर्ट के क्यूरी कराकर प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई । घटना के बाद से चारों आरोपी कुडेकेला अपने घर से फरार हो गये थे । आरोपी आरोपी कन्हैया उर्फ बिट्टू ठाकुर तथा राजेश सिंह ठाकुर के लैलूंगा, पूंजीपथरा क्षेत्र में छिपकर रहने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विवेक पाटले द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ दबिश देकर आरोपी 1- कन्हैया उर्फ बिट्टू ठाकुर पिता नारायण उर्फ बबलू ठाकुर उम्र 23 वर्ष 2- राजेश सिंह ठाकुर पिता विसंभर सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष साकिनान कुडेकेला थाना छाल को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, आरोपियों द्वारा घटना कारित करना कबूल किया गया है, जिन्हें आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

    
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]