रायपुर 6 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवपदस्थ रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक विश्वदीप ने आज गुरुवार काे नगर निगम मुख्यालय भवन में निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक का प्रशासनिक पदभार सम्हाल लिया है।
जिला धमतरी के नवपदस्थ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नवपदस्थ आयुक्त विश्वदीप को नगर निगम आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का प्रशासनिक पदभार सौपा। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2018 के नवपदस्थ जिला धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2019 के नवपदस्थ रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप को रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल सहित रायपुर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बुके प्रदत्त कर शुभकामनाएं दी।
रायपुर नगर निगम के नवपदस्थ आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एमडी विश्वदीप ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की । आयुक्त ने अधिकारियों से उन्हें सौंपे गये प्रशासनिक कार्य दायित्वों की जानकारी ली । साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों की प्रगति और राजस्व वसूली अभियान की प्रगति सहित विकास और निर्माण कार्यो से संबंधित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।