नगर निगम आयुक्त कुदीप शर्मा से मुलाकात किए बीजेपी ,विपक्षी पार्षदों

कोरबा,14 जुलाई (वेदांत समाचार)। नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त कुदीप शर्मा को मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत किए जा रहे, अत्यधिक यूजर चार्ज(स्वच्छता शुल्क) को माफ करने के संबंध में पत्र दिया। आयुक्त कुदीप शर्मा से मुलाकात के दौरान पार्षदों में रितु चौरसिया, आरती विकास अग्रवाल कमला देवी बरेठ, प्रतिभा निखिल शर्मा, धनश्री साहू, अनीता सकुंदी यादव, सुफल दास, ममता बाली राम साहू, फिरत साहू, प्रभावती सुधार साय चौहान, नर्मदा लहरे, तरुण राठौर, अजय गोंड, अजय साहू एवं अन्य विपक्षी पार्षद उपस्थित रहे।