कोरबा,14 जुलाई (वेदांत समाचार)। अपनी संदिग्ध कार्यप्रणाली एवं भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में रहे जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने इस बार एक नया पैंतरा अपनाया है इनके कृत्यों का पर्दाफाश करने वाले शिक्षक संघर्ष मोर्चा के समानांतर अपने चाटुकार शिक्षकों के माध्यम से एक नया शिक्षक मोर्चा बनाना चाह रहे हैं इस हेतु विभिन्न शिक्षकों पर अलग-अलग प्रकार से दबाव भी बना रहे हैं
क्या है प्रकरण
जिला शिक्षा अधिकारी की संदिग्ध एवं भ्रष्ट कार्यप्रणाली को लेकर विभिन्न शैक्षिक संगठनों ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा नामक एक नवीन संघ की स्थापना की है जिसके माध्यम से वे लगातार जिला शिक्षा अधिकारी के कारनामों को उजागर कर रहे हैं एवं इस संबंध में लगातार ज्ञापन व शिकायत पत्र सौंप रहे हैं इसके अतिरिक्त संघर्ष मोर्चा ने इन तमाम प्रकरण में सूक्ष्म जांच की मांग भी किया है इन शिकायतों से परेशान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पांडे ने अब नया पैंतरा अपनाते हुए अपने चाटुकार शिक्षकों एवं रिटायर्ड शिक्षकों से एक नए संघ की स्थापना करने का दबाव बना रहे हैं ज्ञात हो कि चाटुकार शिक्षकों को महज प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र,राज्यपाल,राष्ट्रपति पुरुस्कार हेतु नामांकन,जबकि रिटायर्ड शिक्षकों को अपने स्वत्व के भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पर निर्भर रहना पड़ता है….. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्मित शिक्षक संघ में उनके चाटुकार शिक्षक भाट की भांति उनके तमाम कार्यों की बड़ाई एवं गुणगान करने का कार्य करेंगे परंतु वर्तमान में जिले के 90% शिक्षक,प्राचार्य हमारे जिला शिक्षा अधिकारी कि कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हैं और उन लोगों ने इस प्रकार के शिक्षक संघ में शामिल होने से इनकार भी कर दिया है
इनके द्वारा पूर्व में निर्मित प्रगतिशील शिक्षक समूह भी हुआ तटस्थ
शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध की जाने वाली शिकायतों के समकक्ष इन्होंने प्रगतिशील शिक्षक समूह को स्थापित करने का प्रयास किया जिसमें अपने चाटुकार प्राचार्य एवं शिक्षकों के माध्यम से अपने गुणगान कराने के कार्य किए महज अपनी प्रोफाइल मजबूत करने के लिए इन्होंने हर एक शिकायत के विरुद्ध लगभग 10 से 12 लेख छपवाये ताकि जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर कोई संज्ञान ले ही न सके बाद में प्रगतिशील शिक्षक संघ में शामिल किए गए शिक्षकों में से ही कुछ स्वाभिमानी शिक्षकों ने इस बात का खंडन किया कि उन्हें इस संघ की जानकारी ही नहीं है उनका नाम किस प्रकार सार्वजनिक किया गया यह भी उन्हें नहीं पता…..
जिला शिक्षा अधिकारी का दावा 1 वर्ष और रहेंगे कोरबा में
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे अपने कार्यकाल के लगभग 3 वर्ष कोरबा में गुजार चुके हैं वर्तमान में इनकी स्थानांतरण की चर्चा काफी गर्म थी परंतु अब जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी ऊंची पहुंच और पैसे के बल पर यह दावा किया है कि माननीय शिक्षा मंत्री महोदय से उनकी चर्चा हो चुकी है और वह 1 वर्ष और कोरबा में ही रहेंगेल
हर जगह भ्रष्ट और विवादित है इनका कार्यकाल
जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे इससे पूर्व जितने भी जिले में कार्यरत रहे हैं हर जगह अपनी संदिग्ध एवं भ्रष्ट नीतियों को लेकर चर्चा पर रहे हैं और वहां भी शिक्षक संगठनों ने इनके भ्रष्ट कार्यों को लेकर विभिन्न प्रकार की शिकायतें की है एवं मीडिया में इनके कार्यों को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया। इनके स्थानांतरण उपरांत उन जिलों में खुशी का माहौल ही बना है l
संघ का दावा समय आने पर करेंगे बड़ा खुलासा
शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि उनके पास विभिन्न विकास खंड से जिला शिक्षा अधिकारी के भ्रष्ट कार्यों की लगातार शिकायतें आ रही हैं इसके अतिरिक्त वे पुराने साक्ष्य भी एकत्रित कर रहे हैं एवं समय आने पर जिला शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध एक बड़ा खुलासा करेंगे l
जिला शिक्षा अधिकारी के वैमनस्यता पूर्ण कार्यवाही से नहीं डरेंगे
जिला शिक्षा अधिकारी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य पर लगातार दबाव बना रहे हैं परंतु इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे। अब विरोध स्वरूप सत्याग्रह करना पड़ेगा तो वह भी करेंगे।संघ ने हमेशा सत्य एवं न्याय का साथ दिया हैl
उक्त संबंध में मार्गदर्शक _ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव जे. पी. कोसले, अजाक्स के प्रांतीय संगठन मंत्री के .आर .डहरिया, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक सुरेश कुमार द्विवेदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक ओम प्रकाश बघेल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं मोर्चा के महासचिव तरुण सिंह राठौर, शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवम् मोर्चा सह संयोजक एम एल यादव , छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक नित्यानंद यादव छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवम शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सह संयोजक एस एन शिव ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर बताया ।
[metaslider id="347522"]