दुर्ग 13 जुलाई (वेदांत समाचार) खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को दबोच लिया गया और इस तरह शहर में होने वाली डकैती की घटना को समय रहते टाल दिया।
इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि खुर्सीपार पुलिस को सोमवार 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हथियारबंद लोग खुर्सीपार केनाल रोड स्थित घर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी संजय ध्रुव तथा सीएसपी विश्वास चंद्राकर को जानकारी दी गई। उनके द्वारा तुरंत कार्रवाई हेतु खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा को निर्देशित किया गया। एसपी, एएसपी तथा सीएसपी के मार्गदर्शन में खुर्सीपार टीआई के नेतृत्व में टीम गठित कर योजना बना रहे घटनास्थल पर आरोपी इंद्र उर्फ टकली के घर पर दबिश दी गई। यहां 7 लोग मिले डकैती को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। इन सभी के कब्जे से धारदार हथियार, मिर्च पाउडर, रॉड, चाकू के अलावा दो आटोमेटिक पिस्टल 7.65 बोर 4 मैग्जीन तथा 14 जिंदा राउंड बरामद किया गया। आरोपी के पूर्व में बहुत से आपराधिक रिकार्ड रहे हैं। बरामद हुए दोनों पिस्टल 4 मैग्जीन व राउंड की व्यवस्था इनके द्वारा बिहार से की गई थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमित कुमार सिंह पिता शंभू सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी कैलासनगर सुंदर विहार कालोनी जामुल, 2. इंद्र सिंह उर्फ सन्नी उर्फ टकली पिता चरणजीत सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी जोन 3 सड़क-2 खुर्सीपार, 3. सलमान अंसारी पिता वाजिद अली उम्र 21 वर्ष निवासी जोन-3 सड़क 2 खुर्सीपार, 4. अरबाद सिद्दकी उम्र दत्ता पिता सोहेल सिद्दकी उम्र 24 वर्ष निवासी सड़क 11 क्वा. 2 एफ जोन 3 खुर्सीपार, 5. सुमीत सिंह पिता स्व. गणेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जोन 2 बालाजी नगर एडीबी खुर्सीपार, 6. रुपेश सिंह पिता उमेश सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सड़क-54 क्वा. 3 एफ बालाजी नगर खुर्सीपार, 7. जोश मोरीद उर्फ अमित पिता आरची उम्र 29 वर्ष निवासी सेक्टर-6 सड़क 31 क्वा. 4 एफ भिलाई शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 293/2021 पर धारा 399 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
[metaslider id="347522"]