कोरबा। उरगा थानेदार विजय चेलक का फेसबुक आईडी हैक हो गया है। हैकर्स फेसबुक आईडी से जररूत के बहाने लोगो से पैसे मांग रहा है। आईडी हैक होने के बाद उरगा टीआई ने कहा है कोई भी हैकर्स के झांसे में न आये और न ही पैसा भेजे।
उरगा टीआई विजय चेलक का फेसबुक अकाउंट हैक करके 5 हजार रुपए की मदद मांगने का मामला सामने आया है। जब किसी ने इसकी सूचना टीआई को मोबाइल पर दी तो उन्होंने तुरंत एकाउंट की पड़ताल की और मैसेज देखकर तुरंत फेसबुक की पोस्ट पर मैसेज लिखा कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक समस्या नहीं है।
कोई भी डिमांड की पूर्ति न करें। मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है। टीआई ने बताया कि किसी का फोन आया था कि मेरी फेसबुक आईडी पर मैसेज डालकर मदद मांगी जा रही है। जब मोबाइल में आईडी खोलकर देखी तो मैसेज था। जरूरत के रूप में 5 से 10 हजार रुपए की डिमांड की जा रही थी।मैंने मैसेज देखने के तुरंत बाद साइबर सेल में इसकी सूचना दी।
[metaslider id="347522"]