अजब प्रेम की गजब कहानी! शादी के बाद पत्नी को हुआ पति के बेस्ट फ्रेंड से प्यार, अब साथ रहते है तीनों

सिएटल, 13 जुलाई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ आप में से कई लोगों ने देखी है। अगर नहीं देखी तो भी कोई बात नहीं हम फटा-फट फिल्म से आपका परिचय करा देते हैं। फिल्म में कुछ ऐसी परिस्थितियां बनती हैं जिसकी वजह से हीरो गोविंदा को हीरोइन करिश्मा और तबू दोनों से शादी करनी पड़ती हैं, हालांकि फिल्म के एंड में तीनों खुशी-खुशी साथ रहने लगते हैं।

अब ये तो थी फिल्म की बात, लेकिन ऐसा रियल लाइफ में हो तो यकीन करना मुश्किल होगा। लेकिन अमेरिका से ऐसा ही एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है।

शादी के बाद पत्नी का लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

यहां ‘पति-पत्नी और वो’ खुशी-खुशी एक ही छत के नीचे रहते हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि यहां एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पति का नहीं बल्कि पत्नी का चल रहा है, वो भी एक महिला के साथ। ये जानकर आपका भी सिर चकरा गया होगा, खैर आइए आपको पूरे मामले से रूबरू कराते हैं। ये लव ट्रायंगल मामला अमेरिका से सामने आया है जहां पेशे से कॉमेडियन जस्टिन रपल की पत्नी कैटी रपल को अपने पति की ही दोस्त क्लेयर थोर्नहिल से प्यार हो गया।

इस तरह रिश्ते के लिए मानीं क्लेय

जस्टिन की दोस्त क्लेयर बताती हैं कि कपल की बातों को सुन पहले तो वह काफी हैरान हो गई थीं, क्योंकि इस तरह से कभी किसी ने उनसे बात नहीं की। हालांकि क्लेयर थोर्नहिल की भी शुरू से ही लड़कों और लड़कियों दोनों में दिलचस्पी थी, इसलिए वह जस्टिन और कैटी के साथ रहने के लिए मान गईं। अब तीनों (क्लेयर-जस्टिन-कैटी) खुशी-खुशी एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं। इस तरह के रिलेशन को ‘पॉलीअमोरोस रिलेशनशिप’ (एक से अधिक पत्नियों के साथ संबंध) कहा जाता है।

परिवार वालों को भी नहीं है कोई दिक्कत

तीनों का कहना है कि इस तरह के रिश्ते में टीम वर्क होना बहुत जरूरी है। अगर किसी को किसी बात से जलन है तो उन्हें साथ बैठकर उस पर चर्चा करनी चाहिए। हैरानी की बात यह है कि इनके रिश्ते से उनके घरवालों को भी कोई परेशानी नहीं है, लेकिन कभी-कभी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। क्लेयर-जस्टिन-कैटी की कहानी सुन हर कोई हैरान है, साथ ही कुछ लोग इंटरनेट पर उनकी स्टोरी भी शेयर कर रहे हैं। इस रिश्ते के बारे में आपका क्या ख्याल है, कमेंट बॉक्स में हमें आपकी राय का इंतजार रहेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]