जांजगीर 12 जुलाई (वेदांत समाचार) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने आज दिनांक 12/07/21 को विश्वविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका एवं विलंब शुल्क वापसी संबंधी आदेश में हो रही देरी के विरोध में कुलपति के नाम शा.ठाकुर छेदीलाल महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा l
उल्लेख है कि अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा जब महाविद्यालयों की परीक्षा तिथि की घोषणा कर परीक्षा आयोजित की गई तब उस समय पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा था, जिसकी वजह से छात्र ज्यादा पैसे देकर उत्तर पुस्तिका खरीदने को मजबूर थे, जिसका बिलासपुर एनएसयूआई छात्र नेताओं ने विरोध द किया l परिणाम स्वरूप कुलपति के द्वारा अलग-अलग दरो के हिसाब से विद्यार्थियों को राशी प्रदान करने का आदेश जारी किया गया,परंतु 1 माह बीत जाने के पश्चात भी विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को ना ही कोई राशि प्रदान की गई एवं ना ही इस संबंध में कोई जानकारी दी गई है l इस पर कड़ी आपत्ति करते हुए Nsui जांजगीर चांपा विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शीघ्र ही जारी आदेश के अनुरूप छात्रों को उनकी राशि प्रदान नहीं की गयी तो संगठन उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्व विद्यालय प्रबंधन की होगी l छात्र मुद्दों को लेकर नगर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रमुख रुप से श्रेया सिंह आर्य नामदेव सिद्धि दुबे जागृति राठौर अंजना परमहंस आदि उपस्थित थे l
[metaslider id="347522"]