डाक विभाग के निरीक्षक व सहायक अधीक्षक परिमंडल के द्विवार्षिक अधिवेशन का हुआ आयोजन, संगठन के नये पदाधिकारियों का किया गया चुनाव

रायपुर 11 जुलाई (वेदांत समाचार) प्रदेश की राजधानी रायपुर में 4 जुलाई को अखिल भारतीय डाक निरीक्षक व सहायक अधीक्षक संगठन छत्तीसगढ़ परिमंडल रायपुर का 11 वां द्विवार्षिक परिमंडल अधिवेशन का आयोजन होटल आदित्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान संगठन की एकता को अक्षुण्य बनाये रखने के साथ ही भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ डाक सेवा परिमंडल के निदेशक आशीष सिंह ठाकुर रहे इसके साथ ही डाकघर दुर्ग संभाग के प्रवर अधीक्षक एचके महावर के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिवेशन के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि कोरोना काल के दौरान डाक विभाग ने जो कार्य किया है तारीफ के काबिल है उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के निरीक्षक एवं सहायक अधीक्षक कैडर की महत्ता को रेखांकित करते हुए विभागीय हित में कार्य करने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। अधिवेशन के दौरान आगामी 2 वर्षों के लिए नये पदाधिकारियों का चुनाव भी किया गया। चुनाव के दौरान अंबिकापुर जिले के सहायक अधीक्षक आलोक गोमास्ता को अध्यक्ष, राजनांदगांव जिले के सहायक अधीक्षक बीएन गोस्वामी को सचिव जबकि रायपुर के सहायक अधीक्षक आर एल कचेर को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। चुनाव में निर्वाचित हुए सभी पदाधिकारियों से भविष्य बेहतर काम करने की उम्मीद जताई गई और कहा गया कि विभागीय कर्मचारियों के हित में उनके द्वारा बेहतर काम किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]