पुलिस लगातार तीसरे दिन की अवैध कबाड़ पर कार्यवाही, ट्रक में लोड 25 टन कबाड़ की जब्ती, कोरबा से लायी गई थी अवैध कबाड़

पूंजीपथरा क्षेत्र में कबाड़ अवैध खपाने की थी योजना, आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ 10 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा अवैध कबाड़ पर प्रभावी रूप से कार्यवाही कराया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पूंजीपथरा पुलिस प्रतिदिन अवैध कबाड़ पर कार्रवाई की जा रही है । पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में स्टाफ पिछले 3 दिन से लगातार कार्यवाही कर रही है स्टाफ द्वारा दिनांक 07/07/2021 को पिकअप क्रमांक सीजी 04 एन.ए. 0324 से करीब 3 टन कबाड़, दिनांक 08/07/2021 को पिकअप क्रमांक सीजी 13 एल 3273 से करीब 2 टन कबाड जप्त कर आरोपियों पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्रवाई की गई है।

इसी क्रम में आज दिनांक 10/07/2021 को लगातार तीसरे दिन भी अवैध कबाड़ परिवहन पर कार्यवाही की गई है । जानकारी के अनुसार आज दिनांक 10/07/2021 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा कृष्णकांत सिंह को टाउन पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से कोरबा से ट्रक में लोड होकर अवैध कबाड़ पूंजीपथरा परिवहन किए जाने की सूचना मिली । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ को कार्यवाही के लिए पूंजीपथरा के तमनार चौक पर तथा घरघोड़ा छाल रोड में नाकेबंदी का पाइंट दिए । तमनार चौक पर पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा सीजी 12 एस 3629 को रोके जिसमें करीब 25 टन कबाड़ किमती 4,88,256 रुपए* लोड था । वाहन का चालक *विनय मिश्रा पिता स्वर्गीय सभापति मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी मुड़ापार पुलिस चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा* कबाड़ को रायगढ़ पूंजीपथरा के किसी प्लांट में बेचने लेकर आना बताया है । ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में चालक विनय मिश्रा द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं होना बताया जिस पर चोरी की संपत्ति होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा आरोपी विनय मिश्रा पर धारा 41(1+4) CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है।

     
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]