कुसमुंडा और हरदीबाजार पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर 550 लीटर डीजल जब्त किया ,10 आरोपियों को गिरफ्तार

कोरबा 10 जुलाई (वेदांत समाचार) । कुसमुंडा और हरदीबाजार पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देने के साथ 550 लीटर डीजल जब्त करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किये गए डीजल की कीमत लगभग 55 हजार रुपए आंकी गई है।
मध्य रात्रि के लगभग मुखबिर से सूचना मिली कि बिरदा एवं बाता के मध्य बिरदा बेरियर की ओर से दो बोलेरो वाहनों में चोरी का डीजल लेकर चोर गिरोह निकलने वाला है। इस जानकारी के बाद कुसमुंडा टीआई लीलाधर राठौर तत्काल अलर्ट हो गए। टीआई श्री राठौर ने तत्काल तगड़ी घेराबंदी करते हुए बिरदा बेरियर के पास बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी-12बीडी-5024 तथा सीजी-12बीडी-5025 को पकड़ा। जिसमें 10 जेरीकेन में भरे 350 लीटर चोरी का डीजल रखा हुआ था।

इसके अलावा उक्त दोनों बोलेरो में चोरी का डीजल ले जा रहे चोरों में हेमंत कुमार चौहान उम्र 19 पिता रविशंकर चौहान ग्राम भाटीकुड़ा चौकी हरदबाजार थाना कुसमुंडा, जोगेंद्र कुमार बघेल उम्र 22 पिता सुभाष कुमार बघेल निवासी ग्राम बिरदा थाना कुसमुंडा, जयप्रकाश खरे उम्र 20 पिता तीरथराम खरे निवासी बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती थाना कुसमुंडा, आदर्श कुमार बघेल उम्र 23 पिता नरेंद्र कुमार बघेल निवासी ग्राम बाता थाना कुसमुंडा शामिल हैं। इनके अलावे एक नाबालिग भी इस वारदात में शामिल है। पकड़े गए डीजल चोरों से कुसमुंडा पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त धरपकड़ एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन, एएसपी कीर्तन राठौर के निर्देशन तथा सीएसपी दर्री खोमनलाल सिन्हा के पर्यवेक्षण में टीआई लीलाधर राठौर एवं उनके हमराह प्रधान आरक्षक ईश्वरी लहरे, आरक्षक सुनील जोशी, संजय वर्मा, जागीर सिंह, दीपक तिवारी, प्रेमचंद साहू एवं सैनिक मिथलेश बिंझवार द्वारा की गई।


इसी तरह एसपी के निर्देशन में कुसमुंडा थाने की हरदीबाजार चौकी पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान मध्य रात्रि 6 डीजल चोरों को दबिश देकर धर दबोचा। जिनमें रेकी निवासी महेतारू राम उम्र 40 पिता इंदर पटेल, बलदाऊ राम पटेल उम्र 40 पिता फागूराम पटेल, अजय कुमार उम्र 27 पिता जगतराम पटेल निवासी रेकी, छत्रपाल पटेल उम्र 24 पिता पुनूलाल पटेल निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा, बिंदो कुमार उम्र 44 पिता मयाराम पटेल निवासी ग्राम बोइदा तथा कलम सिंह मरकाम उम्र 40 पिता शिवसिंह मरकाम निवासी साकिनचोढ़ा शामिल हैं। इनके पास से 6 जेरीकेन में 200 लीटर डीजल चोरी का हरदीबाजार पुलिस ने दीपका खदान के पीछे रेकी के पास घेराबंदी कर जब्त कर लिया। इन आरोपियों से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]