कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठनात्मक कार्य में तेजी लाएं – धनेश पाटिला

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेश अनुसूचित जाति विभाग एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अंत्यावसायी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष माननीय श्री धनेश पाटिला जी अपने जिला जांजगीर चांपा के प्रवास पर स्थानीय कचहरी चौक स्थित विश्राम गृह में जिला कांग्रेश अनुसूचित जाति विभाग के बैठक में उपस्थित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेश अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बंधु संगठनात्मक कार्यों में तेजी लाएं। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाते हुए सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार करें साथ ही अंत्यावसाई विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं पर समाज के नवयुवकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराएं। प्रदेश कांग्रेश अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष रमेश पैगवार ने कहा कि कांग्रेश द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी आउटरीच कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की विस्तृत जानकारी ले एवं केंद्र सरकार द्वारा देशवासियों के ऊपर तो थोपी गई महंगाई का विरोध करें। कार्यक्रम का संचालन हरदेव टंडन ने किया एवं आभार अनुसूचित जाति विभाग के पामगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष घासीराम चौहान ने किया। बैठक में विशेष रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष शर्मा, यशवंत चंद्रा, राइस किंग खूंटे, उत्तम पाटले, जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, सुश्री नैन अजगल्ले, श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले, तोशिबा लायन, सरोज सारथी, जगतलाल कुर्रे, बालेश्वर साहू, नीरज खूंटे, दुर्गा कुर्रे, विनोद खूंटे सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]