कोरियाः एटक एसईसीएल के महामंत्री एवं एसईसीएल के संचालन समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने केन्द्रीय चिकित्सालय मनेंद्रगढ़ का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपस्थित सीएचएम के समस्त चिकित्सकों के साथ डॉक्टर नम्रता सिंह ने कामरेड हरिद्वार सिंह से अस्पताल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कामरेड हरिद्वार सिंह द्वारा उपस्थित सभी चिकित्सकों की covid-19 जैसे महामारी में बेहतर काम करने के लिये सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे निजी अस्पतालों के मुकाबले एसईसीएल के अस्पताल ने बेहतर परिणाम दिये हैं उन्होंने चिकित्सकों से अपील किया कि आप मानवीय दृष्टिकोण से कर्मचारियों का या अन्य मरीजों का इलाज करें। निश्चित रूप से आपकी यश और ख्याति दोनों बढ़ेंगे।
सीएमओ डॉ नम्रता सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन के पास ब्लड बैंक सीएचएम में प्रारंभ करने का प्रस्ताव पड़ा है। कामरेड हरिद्वार सिंह ने तत्काल छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय टी एस सिंह देव से फोन पर बात की। टी एस सिंह देव अभी दिल्ली में हैं उन्होंने कहा ब्लड बैंक प्रारंभ करने के निर्देश छत्तीसगढ़ शासन से तत्काल भेजे जायेंगे। इस खबर से सारे चिकित्सकों,मजदूरों तथा मनेंद्रगढ़ के जागरूक व्यापारियों में खुशी की लहर फैल गई है। चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। एसईसीएल का दायित्व भी बहुत बड़ा है। उन्होंने यह भी कहा की अभी 86 डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया एसईसीएल में चल रही है जिसमें 52 स्पेशलिस्ट 32 जीडीएमओ तथा दो डेंटिस्ट लिए जाएंगे।
86 डॉक्टरों के पद के लिए 1800 आवेदन आए हैं यह कहना गलत है की एसईसीएल में कोई डॉक्टर आना नहीं चाहता है हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में पैरामेडिकल स्टाफ नर्सेज फार्मासिस्ट एवं दूसरे टेक्निशियन की भी एसईसीएल भर्ती करें ताकि एक समृद्ध संपूर्ण सुविधा युक्त केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ को बनाया जा सके। एक प्रश्न के उत्तर में कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा महामारी के दौर में 70 मरीजों की भर्ती उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में बिलासपुर एवं रायपुर प्रयास करके कराई, कईयों की जान बची इससे बड़ी खुशी मेरे लिए कुछ भी नहीं हो सकती है।
[metaslider id="347522"]