सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर दर्जन भर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी मुस्ताक खान गिरफ्तार

 थाना खमतराई क्षेत्र में प्रार्थिया को बनाये थे अपना शिकार।
 प्रार्थिया सरिता कुर्रे को सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर प्रार्थिया से किये है 22,70,000/- रूपये की ठगी ।
 प्रार्थिया सहित लगभग
 आरोपियों द्वारा जिला कवर्धा में भी इसी तरीका वारदात के आधार पर 17,00,000/- रूपये की, की गई है ठगी।
 आरोपियान अपने सोने को बैंक में गिरवी होना व सोने के जेवरातों का फोटो दिखाकर लेते थे झांसे में।
 पीड़ितों को सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर अलग – अलग किश्तों में प्राप्त कर लेते थे लाखों रूपये।
 प्रकरण में 05 महिला आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार।
 प्रकरण में संलिप्त आरोपी मुस्ताक खान को किया गया गिरफ्तार।
 आरोपी मुस्ताक खान के कब्जे से ठगी की सोने के जेवरात लगभग 11 तोला किया गया है जप्त।
 आरोपी से जप्त सोने के जेवरातों की कीमत है लगभग 5,51,000/- रुपये।
 प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की लगातार पतासाजी की जाकर, किये जा रहे है उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 379/2021 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

रायपुर 9 जुलाई (वेदांत समाचार) सस्ते दाम में सोना देने का झांसा देकर दर्जन भर लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी मुस्ताक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपने झांसे में लेते हुये उनसे कुल 35,17,000/- रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है ।


जानकारी के अनुसार प्रार्थिया सरिता कुर्रे ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शिवानंद नगर सेक्टर 01 खमतराई रायपुर में रहती है। माह फरवरी 2019 में कुमकुम साहू के साथ अन्य लोग प्रार्थिया के घर आये तथा प्रार्थिया को सस्ते दाम में सोना देने का प्रस्ताव रखें। कुछ दिन बाद सभी लोग आये तथा 85 तोला सोना 28,000/- रूपये (अक्षरी अठठाईस हजार रूपये) प्रति तोला देने बात किये तब उन लोगो ने पहली बार मार्च 2019 में 7,00,000/- (अक्षरी सात लाख रूपये) की मांग प्रार्थिया से जिस पर प्रार्थिया ने उन्हें 7,00,000/- (अक्षरी सात लाख रूपये) दी तो वे लोग बोले की कल लाकर सोना दंेगे लेकिन दो तीन दिन आये ही नहीं करीबन चार दिन बाद वे लोग आये तो बोले कि सोना मणीपुरम एवं मुथुत फायनेंस में गिरवी रखे है। जो कि एक साथ हमको पैसा दो तब छुडाकर लायेंगे तथा आपको दे देंगे तब प्रार्थिया दो दिन का समय लेकर अपने घर परिवार से पैसों की व्यवस्था कर 14,00,000/- रूपये (अक्षरी चैदह लाख रूपये) दी। पैसे लेकर वह लोग यह कहकर गये कि शाम को सोना लाकर देंगे उसके बाद वे लोग न प्रार्थिया के घर आये और नहीं सोना दिये। प्रार्थिया द्वारा इन लोगांे से संपर्क करने पर टाल मटोल करते हुए बैंक कर्मचारी छुट्टी मंे है वापस आने के बाद निकालकर देंगे बोले। इसके पश्चात किसी तरह एक दिन कुमकुम साहू पूर्णिमा के. लक्ष्मी ने एक इकरारनामा प्रार्थिया को 03 तोला के लगभग जेवर दिये तथा शेष 82 तोला सोना के लिए आज कल कहकर टाल मटोल करते रहे। प्रार्थिया, पूर्णिमा साहू के घर गई जहां पर पहले से कुमकुम साहू, पूर्णिमा, सुमित्रा, के. लक्ष्मीराव, सिंधु वैष्णव, मुकेश चैबे एवं बंटी ऊर्फ शेखर पहले से वहां मौजूद थे। प्रार्थिया उनसे बोली आप लोग सोना नही दोगे तो मेरा पैसा ही वापस कर दो तब सभी ने प्रार्थिया के साथ गाली गलौच करते हुये बोले तुम्हें ना ही सोना देंगे और ना ही पैसा। इस तरह से आरोपियों द्वारा प्रार्थिया को सोना दिलाने के नाम पर कुल 22,70,000/- रूपये लेकर ठगी किया। इसी तरह उक्त आरोपियों द्वारा सोने दिलाने के नाम पर 01. श्रीमती इंदु सिंह से 2,77,000/- रूपये 02. नर्गिस साखरे से 2,50000/- रूपये 03. श्रीमती अनिता वर्मा से 5,50,000/- रूपये 04. श्रीमती चैहान से 1,70,000/- रूपये तथा अन्य लोगो को बैंक में रखे सोना को सस्ते में दिलाने के नाम से कुल 35,17,000/- रूपये की ठगी की गई है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 379/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा पूर्व मंे प्रकरण में 05 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रहीं है, इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी मुस्ताक खान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मुस्ताक खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से ठगी की सोने के जेवरात लगभग 11 तोला कीमती लगभग 5,51,000/- रुपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त शेष आरोपियों की लगातार पतासाजी की जाकर उनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी – मुस्ताक खान पिता स्व0 शेर खान उम्र 48 साल निवासी ग्राम बगौद राखी थाना कुरूद जिला धमतरी।

आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक विनीत दुबे थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक अजय झा, सहायक उपनिरीक्षक फतेह लाल ठाकुर एवं आरक्षक सुदीप मिश्रा थाना खमतराई की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]