कोरबा,01 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले के मानिकपुर में शुक्रवार की रात एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जहरीला नाग रात के समय मच्छरदानी में घुस आया। यह घटना तब सामने आई जब घर के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे।
अचानक मच्छरदानी के अंदर हलचल महसूस होने पर उन्होंने देखा कि एक 5 फिट बड़ा जहरीला नाग फूंकार मार रहा था जो कि उसमें फंसा हुआ था। परिवार के सदस्यों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय सर्प रेस्क्यू टीम को दी।
कुछ ही देर में स्नेक रेस्क्यूर अतुल सोनी, उमेश यादव मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सांप को बाहर निकाला। हालांकि समय रहते सांप को देख लिया गया, इसलिए बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरा परिवार दहशत में था, लेकिन रेस्क्यू टीम ने बिना किसी नुकसान के सांप को पकड़ लिया। तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली।
सर्प मित्रों ने लोगों से अपील की कि सोने से पहले मच्छरदानी और बिस्तर को अच्छे से जांच लें। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।