सभापति चुनाव : कोरबा नगर निगम में सभापति पद के लिए कल 8 मार्च को चुनाव

कोरबा, 07 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा नगर निगम में सभापति पद के लिए 8 मार्च को चुनाव होना है, और भाजपा का सभापति बनना तय है। पार्टी ने विधायक पुरन्दर मिश्रा को पर्यवेक्षक नियुक्त कर सभापति के लिए प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा के कई पार्षद सभापति पद के लिए दावेदार हैं, जिनमें अशोक चावलानी, नरेन्द्र देवांगन, सत्येन्द्र दुबे, हितानंद अग्रवाल, चंद्रलोक सिंह और अजय गोंड़ शामिल हैं। कांग्रेस ने सभापति पद के लिए प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है।

शनिवार, 8 मार्च को प्रातः 9 बजे पर्यवेक्षक द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में सभापति प्रत्याशी के नाम वाला लिफाफा खोला जाएगा, और फिर भाजपा कार्यालय से सभी साकेत भवन पहुंचेंगे। यहां पर सम्मेलन के बीच सभापति के चुनाव की प्रक्रिया होगी।