कोरबा 7 जुलाई (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल महोदय के द्वारा अवैध जुआ, शराब,
सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान् किर्तन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में आज दिनांक 07.07.2021 को उरगा पुलिस द्वारा अभियान
चलाकर अलग-अलग मामलो में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया।
दिनांक 07.07.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम चीतापाली में घोघरा नाला के किनारे आरोपी सुमरित लाल अवैध रूप से शराब बिक्री करने की गरज से रखा है कि सूचना पर उरगा पुलिस की टीम द्वारा मोके पर जाकर रेड किया जो आरोपी सुमरित लाल पिता बंशीलाल नगेशिया उम्र 24 वर्ष साकिन चीतापाली थाना उरगा जिला कोरबा के कब्जे से एक 35 लीटर क्षमतामवाले नीला रंग के प्लास्टिक के जरिकेन में भरा लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000
रू एवं आरोपी आनंद राम पिता मंगतु राम नगेशिया के कब्जे से एक 15 लीटर क्षमता वाले पीला रंग के प्लास्टिक केजरिकेन में भरा लगभग 15 लीटर एवं सुनहरे रंग के 05 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में भरा लगभग 05 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची
महुआ शराब कीमती 2000 रू को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना उरगा के अपराध कमांक कमशः 249/2021, 250/2021 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय
न्यायालय भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में उनि रहसलाल डहरिया सउनि राकेश गुप्ता प्र.आर. राम पाण्डेय आरक्षक 473 ए हितेश राव, 615 प्रकाश
कुमार चन्द्रा आर 360 तस्लीम आरीफ, आर. 528 विकास कोसले, आर. 704 कमल कंवर, आर, 730 महासिंग सिदार, आर. प्रदीप यादव आर 730 महासिंह सिदार की सराहनीय भूमिका रही। थाना उरगा क्षेत्र में अवैध जुआ.. सट्टा, शराब की खरीदी बिकी एंव अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध थाना उरगा पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।