मुंबई,17अप्रैल 2025: इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. इस दिन लोग सोना खरीदना काफी शुभ मानते हैं. जिसके कारण अब ये अटकलें लग रही हैं कि क्या सोना तब तक 1 लाख रुपए के पार भी पहुंच सकता है. आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 9,746 प्रति ग्राम और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 97,460 रुपए है. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर सोने की कीमत इतनी उछल क्यों रही है.
सोने की कीमत क्यों उछल रही है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमत उछलने के पीछे का सबसे बड़ा कारण डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर काफी अनिश्चितता है. लेकिन अभी के समय में सोने की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर के करीब स्थिर बनी हुई हैं. वहीं, चीन के सेंट्रल बैंक ने मार्च में तीन टन और सोना खरीदा है. इसके कारण चीन का कुल सोने का भंडार 2,292 टन हो गया है. जो अब के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इस साल अब तक चीन ने 13 टन सोना खरीदा है. चीन लगातार 5 महीने से अपने सोने के भंडार में बढ़ोतरी कर रहा है. पिछले साल 6 महीने के खरीदारी में रोक के बाद नवंबर से फिर से खरीद शुरू हुई थी.
सोने का भरोसा
इसपर एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर के मुकाबले अब चीन के कुल विदेशी भंडार में सोना का हिस्सा 6.5 प्रतिशत हो गया है जो पिछले महीने कुल 6 प्रतिशत था और एक साल पहले 4.6 प्रतिशत था. जहां एक तरफ चीन अपने भंडार को मजबूत कर रहा है तो वहीं पौलैंड भी तेजी से सोना जमा करने में लगा है.
क्या होगी अब सोने की कीमत
सोने की कीमत में लगातार तेजी आ रही है और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया भी है इसको देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि त्यौहार के दौरान सोने की कीमत 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल सकती है. वहीं, गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका ने अपने टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिए हैं. इसपर गोल्डमैन ने यह अनुमान भी लगाया है कि साल के अंत तक सोना 3,300 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगा. तो इससे ये माना जा सकता है कि भारत में सोना एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम भाव के हिसाब से जा सकता है.