पुलिस के आगे साइबर ठगों के हौसले पस्त, अब तक लौटाए 25 लाख से ज्यादा की रकम, पीड़ितों ने कहा- ‘THANK-YOU POLICE’

छत्तीसगढ़ प्रदेश को ठगों से बचाने पुलिस ने अब कमर कस ली है. साइबर क्राइम पोर्टल की शुरुआत के बाद से ही साइबर पुलिस को ठगों पर नकेल कस रही है. इसके तहत पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. पुलिस ने अब तक 26 लाख रूपये से ज्यादा पैसे ठगों से हाथ में जाने से बचाया है. इसके साथ ही सायबर फ्राड के शिकार हुए लोगों को करीब 25 लाख रूपये लौटाएं है. इसके लिए पीड़ितो ने पुलिस को धन्यवाद कहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर शाखा की ओर से शुरू की गई “सिटीजन फायनेंसियल फ्रॉड सिस्टम” अब पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है. प्रदेश के हर जिले में साइबर क्राइम को रोकने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है.

इन जिलों के लोगों को वापस हुए पैसें

पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 155260 द्वारारायपुर से 5.82 लाख, राजनांदगांव से 3.48 लाख, कबीरधाम से 2.8 लाख रूपये ठगों के हाथ में जाने से बचाया है. इसके साथ ही बस्तर से 1.5 लाख, बेमेतरा से 1.39 लाख दुर्ग से 1.53 लाख रुपये वापस किए गए है. वहीं पुलिस ने बालोद, बलौदाबाजार, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाडा, धमतरी, जशपुर में भी लोगों के लाखों रूपये लौटाएं है

नए प्रकरणों में आएगी कमी

वही मीडिया को जानकारी देते हुए आर. के. विज ने कहा कि इस नई प्रणाली से न केवल साइबर फाइनेंसियल फ्रॉड प्रकरणों में कमी आयेगी, बल्कि ऐसे अपराधों में लिप्त गिरोहों का मनोबल भी टूटेगा. आर. के. विज ने एक बार फिर साइबर फायनेंसियल क्राईम के मामलों में लोगों से तुरंत शिकायत दर्ज करने हेतु अपील किया है ताकि समय रहते पीड़ितों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकें.