कई जिलों के उपायुक्त समेत 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला, सूचना आयुक्त भी बदले

राज्य के 31 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। दुमका, बोकारो, धनबाद, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और पाकुड़ के उपायुक्त बदल दिए गए हैं। कार्मिक प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है। पाकुड़ के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है। इनके अलावा मनरेगा आयुक्त वरुण रंजन को पाकुड़ का उपायुक्त, हजारीबाग नगर निगम की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा को रामगढ़ का उपायुक्त, ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को कोडरमा का उपायुक्त, गोड्डा की उप विकास आयुक्त अंजली यादव को चतरा का उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला को दुमका का उपायुक्त बनाया गया है।

वहीं, बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह को कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। वहीं, धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिंह को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अभियान निदेशक बनाया गया है। इनके अलावा दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी में पदस्थापित किया गया है। वह अपने काम के साथ झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्योरमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगी। कोडरमा के उपायुक्त घोलप रमेश गोरख को झारखंड कृषि विपणन परिषद का निदेशक, चतरा के उपायुक्त दिव्यांशु झा को झारक्राफ्ट का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे हथकरघा रेशम व हस्तशिल्प केवी निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे। इनके अलावा मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग में विशेष सचिव गिरीश कारवा आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव एवं डोड्डे को समाज कल्याण का निदेशक  बनाया गया है।