नई दिल्ली 06 जुलाई (वेदांत समाचार) । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर एक परियोजना शुरू की है। यह कार्य क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) को सौंपा गया है। ओएनडीसी का उद्देश्य किसी विशिष्ट प्लेटफॉर्म के स्वतंत्र ओपन नेटवर्क प्रोटोकॉल और ओपन स्पेसिफिकेशंस का उपयोग करते हुए ओपन सोर्स्ड पद्धति पर विकसित ओपन नेटवर्क को बढ़ावा देना है। ओएनडीसी से पूरी मूल्य श्रृंखला को डिजिटाइज करने, परिचालन का मानकीकरण करने, आपूर्तिकर्ताओं के समावेशीकरण को बढ़ावा देने, लॉजिस्टिक्स में दक्षता हासिल करने और उपभोक्ताओं के लिए मूल्य में सुधार होने की उम्मीद है। ओएनडीसी को डिजाइन करने और उसे अपनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक उपायों पर सरकार को सलाह देने के लिए एक सलाहकार परिषद का गठन किया गया है। सलाहकार परिषद के सदस्यों में निम्नलिखित शामिल होंगे।
आर. एस. शर्मा, सीईओ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
नंदन एम. नीलेकणि, इंफोसिस के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष
आदिल जैनुलभाई, अध्यक्ष, क्यूसीआई एवं क्षमता निर्माण आयोग
सुश्री अंजलि बंसल, संस्थापक एवं अध्यक्ष, अवाना कैपिटल
अरविंद गुप्ता, सह-संस्थापक एवं प्रमुख, डिजिटल इंडिया फाउंडेशन
दिलीप अस्बे, एमडी एवं सीईओ, एनपीसीआई
सुरेश सेठी, एमडी एवं सीईओ, एनएसडीएल
प्रवीण खंडेलवाल, महासचिव, सीएआईटी
कुमार राजगोपालन, सीईओ, आरएआई
अतिरिक्त सचिव (आईटीईसी), डीपीआईआईटी न ही सलाहकार परिषद के संयोजक होंगे।
[metaslider id="347522"]