बिलासपुर 06 जुलाई (वेदांत समाचार) । एसबीआर कालेज के सामने मैदान के रूप में उपयोग हो रही जमीन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 12 जुलाई को भारत के मुख्य न्यायाधीश रमन्ना की कोर्ट में सुनवाई होगी। जमीन एसबीआर ट्रस्ट की है। ट्रस्टी परिवार के सदस्य अतुल बजाज ने बताया कि इस समय ट्रस्ट की जमीन का उपयोग कालेज के बच्चे मैदान के रूप में उपयोग कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों ने फेक ट्रस्ट बनाकर जमीन को हथिया लिया है। इतना ही नहीं जमीन का सौदा भी करोड़ो रूपए में हो चुका है। इसके विरोध में हमनें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उम्मीद है कि फर्जीवाड़ा करने वालों की गतिविधियों पर सुप्रीम कोर्ट लगाम लगाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि एसबीआर कालेज की ढाई एक़ड़ जमीन को शहर के दो-एक रसूखदारों ने करोड़ों में सौदा किया है। इस मामले की सुनवाई 12 जुलाई, सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद मुख्य न्यायाधीश रमन्ना के कोर्ट में होगी।
[metaslider id="347522"]