शोक समाचार : नहीं रहीं श्रीमती भगवती जायसवाल, आज प्रातः 11 बजे गृह ग्राम सलिहाभांठा से निकलेगी अंतिम यात्रा

कोरबा। जिले के करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा निवासी सेवानिवृत्त प्राचार्य अम्बिकाप्रसाद जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती जायसवाल का 28 फरवरी शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे निधन हो गया । वे अपने पीछे 3 पुत्र 3 पुत्रियों ,नाती पोतों से भरा परिवार शोकाकुल छोंड़ गईं। उनकी अंतिम यात्रा आज प्रातः 11 बजे उनके गृह निवास से स्थानीय गंगासागर मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। जहाँ वे पंचतत्व में विलीन होंगी। अत्यंत मिलनसार ,मृदुभाषी प्रभु सेवा ,कथा प्रेमी श्रीमती भगवती जायसवाल के निधन से परिजन ,समाज समेत समूचे ग्राम में शोक की लहर व्याप्त है।