नई दिल्ली, 06 जुलाई। आज जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती है, इस खास दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉ मुखर्जी को याद करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “मैं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। एक देशभक्त, जिन्होंने भारत के विकास के लिए अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने भारत की एकता को आगे बढ़ाने के लिए साहसी प्रयास किए। उन्होंने खुद को बेशकीमती विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी प्रतिष्ठित किया, उनके उच्च आदर्श हमारे देश में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।’ आपको बता दें कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर बीजेपी शासित राज्यों में आज बहुत सारे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कोलकाता में 6 जुलाई, साल 1901 में जन्म हुआ था। वह शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे। उन्होंने साल 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी। डॉ. मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाना चाहते थे क्योंकि उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झंडा और अलग संविधान था।
संसद में अपने भाषण में मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की बात की थी और अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वो 1953 में बिना परमिशन लिए जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल भी पड़े थे लेकिन वो जैसे ही वो वहां पहुंचे थे, उन्हें नजरबंद कर लिया गया था और 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी।
[metaslider id="347522"]