कोरबा 05 जुलाई (वेदांत समाचार) . ग्रामीण क्षेत्र भी चोरी की घटना से अछूता नहीं है करतला थाना अंतर्गत तौलीपाली में बीते चन्द महिने से चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन गांव में किसी न किसी के घर चोरियां हो रही है। बीते चन्द महीने में तीन चोरियां हो चुकी हैं।लेकिन पुलिस चोर गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है।जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है।
पहली घटना करतला निवासी सुशील कुमार की खड़ी जेसीबी से तौलीपाली में लगभग 50 लीटर से अधिक की डीजल चोरो ने पार क्र दिया ।बताया जा रहा है गांव में किसानों के निजी काम करने आया हुआ था और जेसीबी बराती चौक पर रोजाना की तरह खड़ी थी जिस पर चोरो की नजर थी और खड़ी गाड़ी से डीजल की चोरी हो गई।
वही दूसरी घटना तौलीपाली में कान्हूराम झरिया के घर हुई उनके यहां दो बार चोरी हो चुकी है जिसकी थाना में शिकायत भी हुई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। कान्हूराम के घर से हजारो रुपय का कपडा चोर ले उड़े।
वही तीसरी घटना गीता प्रसाद के घर मे हुई बीते सप्ताह हुई चोरी से परिवार के लोग परेशान है। जिसमें चोरो ने आलमारी से कीमती कपड़े एवम नगदी रुपये लेकर ले उड़े।शिकायत दस बाद भी करतला पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई और न ही पुलिस को कोई सुराग मिला है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है कभी भी उनका गुस्सा फुट सकता है।
[metaslider id="347522"]