धमतरी जिले में नए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण, शराब, जुआ, सट्टा समेत अपराधों पर अंकुश लगाने की चुनौती

धमतरी. जिले के 17वें पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रफुल्ल ठाकुर ने सोमवार 5 जुलाई को पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के पहले उन्हें सलामी दी गई। एसपी चेंबर में एएसपी मनीषा ठाकुर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने चार्ज लेने की औपचारिकता निभाई।

उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले के एसपी बीपी राजभानु का तबादला होने के बाद महासमुंद से सीपीएस प्रफुल्ल ठाकुर धमतरी एसपी बनाए गए हैं। मूलतः कांकेर जिला निवासी राहुल ठाकुर महासमुंद में एसपी रहते हुए गांजा तस्करों पर जमकर कार्यवाही की थी। धमतरी जिले में नक्सल, जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री तथा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की चुनौती होगी।

पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना-चौकी प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है इसके लिए अधिकारियों को अपने मातहत कर्मचारियों पर ठीक ढंग से मॉनिटरिंग करने के लिए दिशा निर्देश दिया। जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही पारदर्शी व निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कोर पुलिसिंग के तहत साफ-सुथरी कार्यवाही करने निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के थाने आने पर एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरती जाए अन्यथा संबंधित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्व होने वाले अपराधों पर थाना प्रभारी त्वरित एक्शन लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। साथ ही थानों में पंजीबद्व मामलों के निराकरण में अनावश्यक विलम्ब न करें।

सभी थाना प्रभारी अपने कार्यस्थल में अधिक से अधिम समय उपस्थित रहकर अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हांकित कर अभियान चलाकर उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगावें। न्यायालय से संबंधित कार्यो को पूर्ण जवाबदेही के साथ समय पर आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राइम यातायात श्रीमती सारिका वैद्य, एसडीओपी नगरी मयंक रणसिंह, एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी, रक्षित निरीक्षक के देव राजू, मुख्य लिपिक मानसिंह साहू, स्टेनो अखिलेश शुक्ला, स्थापना प्रभारी लक्ष्मी ध्रुव, वेतन लिपिक सनत वर्मा एवं जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

फरियादी निराश होकर न लौटे

उन्होंने आगे कहा कि थाना में आने वाले फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनकर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे संतुष्ट करें, फरियादी निराश होकर न जाए। पुलिस की ऐसी कार्यवाही से समाज व लोगों में पुलिस की छवि और अच्छी बनेगी। उन्होंने पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त के बारे में जानकारी लेकर उसे और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को अच्छे कार्यो के लिए सदैव मोटिवेट करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]