Chhattisgarh:छापों का भी कोई असर नहीं, 5000 की रेत का देना पड़ रहा 15 हजार रुपए

रायपुर.05 जुलाई (वेदांत समाचार) प्रदेशभर में हजारों घनमीटर रेत का अवैध भंडारण किया गया है। खनिज विभाग ने अवैध भंडारण करने वालों के कई ठिकानों पर छापा भी मारा है, पर कीमत पर लगाम नहीं लगी है। साइट से रायपुर तक पांच सौ फीट वाली ट्रक के 14 हजार रुपए लग रहे हैं। ऐसे में जो रेत घाट बंद हाेने से पहले पांच हजार रुपए ट्रक में मिल रही थी, वह अब 15 हजार तक चली गई है। यानी एक फीट के 30 रुपए लग रहे हैं। बारिश के समय हमेशा रेत खदानों में 15 जून से तालाबंदी हो जाती है। इसके पहले रेत की लीज लेने वाले खनिज विभाग से मंजूरी लेकर इसका भंडारण करते हैं। खदानें बंद होने से काफी पहले से रेत का भंडारण प्रारंभ कर दिया गया था। जानकारों की मानें तो जिनके पास जितने ट्रक रेत भंडारण की अनुमति है, उससे डबल से भी ज्यादा रेत का भंडारण कर लिया गया है। इसी के साथ कई लोगों ने तो एक से ज्यादा स्थानों पर भी रेत का अवैध भंडारण करके रखा है। आरंग महानदी और महासमुंद के आसपास तो थोक में भंडारण किया गया है। यहां कई खेतों में भी रेत बड़ी मात्रा में डंप की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]