कोतवाली पुलिस के हाथ आया बाइक चोर, पुलिस ने चोरी की तीन बाइक की बरामद

रायगढ़ 4 जुलाई (वेदांत समाचार) जिला पुलिस का प्रभार लेने के साथ ही रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा जिले को अपराध मुक्त रखना तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना प्राथमिकताओं में होगी बताया गया था, जिस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है । चोरी, नकबजनी, लूट तथा मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने संदिग्धों की धरपकड़ शुरू हो चुकी है । इसी क्रम में कोतवाली पुलिस के हाथ एक बाइक चोर हाथ आया है, जिससे चोरी की 03 मोटर सायकलें डेख लाख रूपये से अधिक की जप्त की गई है ।

आज दिनांक 04/07/2021 को कोतवाली पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन के पास चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक ढूंढते हुए संदिग्ध हालत में मय मोटरसाइकिल के पकड़ा गया । पूछताछ में व्यक्ति अपना नाम मार्शल यादव जूटमिल का रहने वाला बताया जिसके पास मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सफेद रंग नंबर *CG11-CA-1410* मिला जिसके स्वामित्व के संबंध में कागजात दिखाए जाने को कहने पर मार्शल यादव कोई कागज नहीं होना बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर दो और मोटरसाइकिल जूटमिल क्षेत्र से चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया । आरोपी मार्शल यादव के मेमोरेंडम कथन निशांदेही पर उसके घर जाकर कोतवाली स्टाफ द्वारा दो मोटरसाइकिल (1) एक बिना नंबर काला रंग सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (2) एक बिना नंबर पल्सर काला नीला रंग का जप्त किया गया है जो निसंदेह चोरी की है, आरोपी से जप्त *03 नग मोटरसाइकिल कीमती ₹1,55,000* का जप्त कर आरोपी *मार्शल यादव पिता धर्मसिंह यादव उम्र 22 वर्ष निवासी मिट्टूमुडा राजीव गांधी नगर चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली* के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू आरक्षक हेम कुमार सोन, मनोज पटनायक, लखेश्वर पुरसेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इसके साथ कोतवाली में जुआ तथा थाना सरिया में मादक पदार्थ गांजा जप्ती की कार्रवाई एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर की गई है ।